दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की खस्ता हालत के बाद NHAI ने की कार्रवाई
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) सड़कों के निर्माण और मरम्मत में लापरवाही के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। पिछले दिनों अलवर में लक्ष्मणगढ़ तहसील अंतर्गत होकर निकल रहे दिल्ली बड़ोदरा एक्सप्रेस वे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसमें एक्सप्रेस वे पर चल रही एक कार सड़क निर्माण में खामियों के वजह से हवा में उछलती दिखाई दे रही थी। पूर्व में भी इसी जगह वे पर कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है।
यह वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया। और ठेकेदार पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है ।इस मामले में एनएचआई ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी के निर्देशानुसार जांच की गई और जिम्मेदार अधिकारियों एजेंसीयो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है।
वक्त रहते कमियों को दूर न करने के मामले में ठेकेदार पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है । साथ ही निर्माण कार्य की ठीक से देखभाल न करने और अपने कार्य में लापरवाही के चलते अथॉरिटी कम रेजिडेंट इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त साइट इंजीनियर को भी टर्मिनेट किया गया है।
- कमलेश जैन