दीपावली पर हो सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम कम
अलवर (कमलेश जैन) पेट्रोलियम मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि अगर कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट का रुख जारी रहता है। तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें संशोधित की जाएंगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस साल की शुरुआत में चुनाव-पूर्व कटौती को छोड़कर अब दो साल से अधिक समय से स्थिर हैं। पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन का कहना है कि यदि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें निरंतर कम होती हैं, तो पेट्रोलियम कंपनियां ईंधन की कीमतों को कम करने पर उचित निर्णय लेंगी।
ऊहापोह की स्थिति में कंपनियां - पेट्रोइंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों ईंधन खुदरा विक्रेता कंपनियां पेट्रोल और डीजल पर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। लेकिन कीमतों में कटौती का फैसला करने से पहले वे कीमतों में सुधार की प्रवृत्ति सुनिश्चित करना चाहती हैं। एक अधिकारी ने कहा कि पेट्रोलियम विपणन कंपनियां ऐसी स्थिति नहीं चाहती हैं कि वे कीमतों में कटौती करें और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी हो जाए। ये कंपनियां फिलहाल ऊहापोह की स्थिति में हैं।
दो-दो रुपये सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल - ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने उम्मीद जताई है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करेंगी। एमके ग्लोबल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में एक महीने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में, हमें दिवाली के आसपास और महाराष्ट्र चुनाव की आदर्श आचार संहिता से पहले कटौती होने की उम्मीद है। पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती हो सकती है।