गरीब के नाम पर उठा रहे राशन तो हो जाएं सावधान! 31 जनवरी अंतिम मौका, वरना होगी कार्रवाई
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने 'गिवअप' अभियान चलाया है। गिवअप अभियान के तहत योजना से सक्षम या अपात्र लोगों को नाम हटवाने की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2025 है। जिला रसद अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सक्षम व्यक्तियों के नाम हटने से योजना में पात्र लोगों का नाम जुड़ सकेगा।
अभियान के दौरान नाम नहीं हटवाने वाले अपात्र व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिव अप अभियान के तहत आयकर दाता, चौपहिया वाहन मालिक, सरकारी कर्मचारी या अन्य सक्षम व्यक्ति नजदीकी उचित मूल्य की दुकान से निर्धारित फॉर्म पर योजना से नाम हटवाने का आवेदन दे सकता है। स्वेच्छा से नाम हटाने का फॉर्म जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध है।
31 जनवरी, 2025 तक नाम नहीं हटवाने वाले अपात्र अथवा सक्षम व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। खाद्यान्न की बाजार दर से वसूली के साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सक्षम व्यक्तियों से स्वेच्छा से 31 जनवरी तक चलाए जा रहे गिव-अप अभियान के दौरान निर्धारित फॉर्म भरकर योजना से नाम हटवाने का अंतिम मौका है। योजना में अपात्र लोगों का नाम हटने से खाद्य सुरक्षा का लाभ सही दिशा में पहुंच सकेगा।