नवमी के दिन घर-घर हुआ कन्या पूजन एवं हवन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
नवरात्रि का पर्व कन्या पूजन के बगैर अधूरा माना जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों के रूप में 9 कन्याओं और दो बालकों को घर प्रेम भाव से भोजन कराया गया। मान्यता है कि इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती है और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं।
आज शारदीय नवरात्रि मां के नौवें अवतार देवी सिद्धिदात्री की पूजा की गई। एवं हवन का आयोजन भी कुछ घरों में किया गया। अलावा लोगो ने नवमी तिथि सोमवार को आज कन्या पूजन भी किया।
कन्याओं के पैर धोकर कुमकुम अक्षत लगाएं इसके बाद सभी कन्याओं एवं बच्चों को प्रेम भाव से भोजन कराया गया । सामर्थ्य अनुसार उपहार दिया गया। और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें विदा किया।