किसानों ने दिया ग्रिड पर धरना, बोले-रात में पूरी चाहिए बिजली
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) तहसील क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ लिली रायपुअहीर व रायपुर जाट रूलर क्षेत्र के किसानों द्वारा आज मंगलवार को ग्रिड से पूरी 6 घंटे की बिजली आपूर्ति लगातार देने की एवंअज्ञात व्यक्ति द्वारा लाइन को फॉल्ट करने की एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर किसानों ने ग्रिड पर धरना एवं प्रदर्शन किया ।
किसानों का कहना है कि रात में बिजली 6 घंटे की आपूर्ति को रात्रि में 10 घंटे में किया जाता है। लाइन बार-बार फाल्ट कर दी जाती है। लक्ष्मणगढ के किसानों का कहना है कि लक्ष्मणगढ़ विद्युत फीडर को अलग किया जावे। किसानो ने ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए धरने में किसानों ने दो- तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।
ग्राम वासियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिन में बिजली देने का वादा किया था। पिछले वर्ष किसानों को दिन मे बिजली दी गई थी, लेकिन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के ध्यान नहीं देने के कारण इस वर्ष किसानों को जमा देने वाली सर्दी में रात को बिजली दी जा रही है। वह भी रात्रि में पूरी नहीं मिल रही है।
ग्रामीण इलाकों में अपनी जान जोखिम में डालकर रात में खेती और सिंचाई कर रहे हैं। विद्युत विभाग की ओर से रात्रि को बिजली उपलब्ध कराने पर फसल में मजबूरन पानी दे रहे हैं। समस्या को लेकर इन अधिकारियों से बात की जाती है। जवाब मिलता है कि यह सिस्टम ऊपर से ही बना हुआ है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। सर्द रातों में किसान पूरी रात खेतों में खड़ा रहकर रतजगा कर रहा है।
धरना प्रदर्शन में जी एस एस अध्यक्ष राजवीर पटेल लिली सरपंच श्री राम चौधरी सतीश बसवाल साहब सिंह त्रिलोक मीणा सुभाष जोशी सहित सैकड़ो से अधिक संख्या में किसान लोग मौजूद थे।