स्कूली बच्चों से भरा टैंपो पलटने से 3 बच्चे घायल
स्कूली बच्चों से भरा टैंपो पलटने से 3 बच्चे घायल हो गए। टैंपो पहले ट्रैक्टर से टकराया था। घायल बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसा अलवर शहर में MIA थाना क्षेत्र में आज सुबह का है।
घायल बच्चे सूर्य नगर स्थित ओम माध्यिमक स्कूल है। घायल छात्र विकास ने बताया- बख्तल चौकी सिटी पार्क के पास टैंपो ड्रावइर का ट्रैक्टर चालक से झगड़ा हुआ था। ट्रैक्टर की टक्कर से टैंपों पलटा है। राहगीर सतीश ने बताया ड्राइवर और बच्चे जाली में फंस गए, जिन्हें निकालकर हॉस्पिटल लेकर गए। तीन बच्चे कल्पना,विष्णु और विकास नीचे दब गए जिसकी वजह से हल्की चोट आई ।