सीएचसी नौगांव पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का विधायक सुखवंत सिंह ने फिता काट किया उद्घाटन
नौगांवा (छगन चेतीवाल) राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्घाटन विधिवद रूप से विधायक सुखवंत सिंह ने फिता काट कर किया तत्पश्चात मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया उसके बाद चिकित्सा अधिकारियों ने विधायक सुखंवत सिंह वह नौगांव तहसील के भामाशाहों का माला व सांफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया
विधायक सुखवंत सिंह ने शिविर में आए हुए व्यक्ति व चिकित्सा के अधिकारियों नौगांव तहसील के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव को वह किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे समय-समय पर सब की पूर्ति की जावेगी और उन्होंने कोविड़ के समय जिन जिन भामाशाहों ने दवाईयों या ऑक्सीजन या फिर बेड़ की व्यवस्था करवाने में सहयोग किया उन सभी को तहे दिल से धन्यवाद वह आगे भी सहयोग करते रहें इससे बड़ी कोई जन सेवा नहीं हो सकती आज के इस कैंप में हंस फाउंडेशन की तरफ से एक मोबाइल मेडिकल की टीम उपलब्ध रही होम्योपैथिक की सुविधा के लिए भी चिकित्साधिकारी उपलब्ध रहे डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आज तहसील नौगांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाया गया है मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर कैंप में सभी तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं कैंप प्रभारी अपनी अपनी सेवा देने के लिए मौजूद रहे
डॉ सुनील गुप्ता द्वारा कैंप की विशेष मॉनिटरिंग की गई कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र संबंधित मरीजों को चिन्हित किया गया डॉक्टर गुप्ता द्वारा निक्षय पोषण योजना संभल योजना संबंधी सेवाएं बताई गई होम्योपैथिक आयुर्वेदिक से संबंधित सेवाएं दी गई, लैब से संबंधित सेवाएं द्वारा अपने-अपने स्तर से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई कैंप में मौके पर ही रोगियों की शुगर बीपी की माइक्रोस्कोप एवं टू नोट मशीन द्वारा बलगम जांच एवं अन्य सामान्य जांचों को मौके पर ही किया गया कैंप के दौरान उपस्थित आमजन को धूम्रपान, शराब का सेवन नहीं करने गुटका आदि नहीं खाने एवं अपने बच्चों को समय पर टीका लगवाने गर्भवती महिलाओं को समय पर अपनी जांच करवाने एवं संस्थागत प्रसव करवाने एवं बूढ़े बुजुर्गों को अपनी रूटीन जांच सहित स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दी गई।आमजन को निशुल्क उपचार कर दवा वितरण किया गया कैंप में उपस्थित नौगांव तहसील के गणमान्य व्यक्तियों सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा