मोटरसाइकिल चोरी करते हुए चोर को होटल संचालक और मोटरसाइकिल मालिक ने चोर को रंगेहाथ पकड़ किया पुलिस के हवाले

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) रामगढ़ कस्बे के हाइवे रोड पर हुंडी वाला रेस्टोरेंट पर पांच मई की शाम पांच बजे खाना खाने के लिए वसीम पुत्र नूरमौहम्मद निवासी मांदला कला मोटरसाइकिल से गया और मोटरसाइकिल खड़ी कर अंदर खाना खाने चला गया। पीछे से चोर ने मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल का ताला तोड दिया और बाइक ले जाने के लिए इधर-उधर घूम मौका देखते ही रवाना होने लगा
वंही होटल संचालक चोर की हरकतों को सीसीटीवी में देखते रहे। जैसे ही चोर मोटरसाइकिल लेकर जाने लगा होटल संचालक और मोटरसाइकिल मालिक ने चोर को मौके पर ही पकड़ पुलिस को सूचित किया उसके बाद चोर को रामगढ़ थाने ला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर का नाम पता किया तो उसने अपना नाम संजय पुत्र शिवलहरी जाती नाई निवासी नौगांवा बताया। जिसे आज पुलिस ने रामगढ़ न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है और बताया कि यह आदतन चोर है इसके खिलाफ नौगांव थाने में चोरी की तीन चार मामले दर्ज हैं।






