तहसील चैंपियनशिप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ: 3 लाख 33 हजार रुपए की अंतिम विजेता को ट्रॉफी

पहला मैच पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों और व्यापारियों के मध्य हुआ,

Jan 1, 2025 - 17:51
 0
तहसील चैंपियनशिप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ: 3 लाख 33 हजार रुपए की अंतिम विजेता को ट्रॉफी

रामगढ़ कस्बे के दिल्ली रोड स्थित भाव सिद्ध मंदिर के सामने बुधवार को दोपहर तहसील चैंपियनशिप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।  जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल जैन,विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव बलराम यादव,एक्स आर्मी जयराम मीणा, भूरी ठेकेदार,अलावड़ा सरपंच जुम्मा खान , व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल मौजूद रहे । क्रिकेट क्लब के सदस्य राजन सिंह,समीर खान द्वारा मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया । समाजसेवी अनिल जैन ने क्रिकेट खेलकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । उसके पश्चात प्रथम मैच पुलिस, प्रशासनिक कर्मचारियों और व्यापार मंडल की टीमों मध्य शुरू हुआ। पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों की तरफ से रामगढ़ थाने के एएसआई समुद्र मीणा कप्तान और उप कप्तान अरुण प्रताप के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों सहित प्रशासनिक कर्मचारियों की गठित टीम और व्यापार मंडल की तरफ से कप्तान राजू और उप कप्तान समीर खान के नेतृत्व में गठित टीम के मध्य मैच शुरू हुआ। दोनों टीमों के मध्य कांटे का मुकाबला बना रहा । जिसमें व्यापार मंडल की टीम द्वारा पहले खेलते हुए 118 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे पुलिस और प्रशासन की गठित टीम ने दो बाॅल शेष रहते प्राप्त कर लिया। 

क्रिकेट क्लब के सदस्य राजन सिंह व समीर खान ने बताया कि रामगढ़ में तहसील चैंपियनशिप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें 40 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।अंतिम ट्रॉफी 3 लाख 33 हजार रुपए की रखी गई है । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम को अंतिम ट्रॉफी भेंट की जाएगी । आज के मैच में  पुलिस और प्रशासनिक टीम की तरफ से कप्तान एएसआई समुंद्र सिंह,उप कप्तान अरुण प्रताप की टीम ने दो बाॅल शेष रहते निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। जिसमें मैन ऑफ दा मैच कांस्टेबल संजय को दिया गया और बेस्ट बालर का कांस्टेबल महबूब खान को दिया गया। उन्होंने बताया कि क्रिकेट उपयोगिता करने का उद्देश्य है कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना । जिससे कि खेल के साथ युवाओं की शारीरिक कसरत भी हो सके । इस मौके पर बंटी गालव,रिंकू बाबा रामगढ़िया,नवीन चौधरी, नरेंद्र मोदी,जयसिंह यादव, आशीष साहनी,अकरम खान, इंसाफ खान सहित अनेक युवा मौजूद रहे ।

  • राधेश्याम गेरा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................