सेना भर्ती में लागू की जा रही "अग्निपथ योजना" के विरोध के चलते पुलिस अधीक्षक ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

Jun 19, 2022 - 03:36
Jun 19, 2022 - 03:37
 0
सेना भर्ती में लागू की जा रही "अग्निपथ योजना" के विरोध के चलते पुलिस अधीक्षक ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

अलवर / राजस्थान

पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सेना भर्ती में लागू की जा रही "अग्निपथ योजना" के विरोध के चलते आज दिनांक 18.06.2022 को अलवर शहर में कुछ छात्र नेताओं ने सोशल मीडिया पर रेल रोको आंदोलन / विरोध-प्रदर्शन करने का आगाज किया था। जिसके उपलक्ष्य में अलवर शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अलवर. अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वृताधिकारी वृत ग्रामीण, पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी सैल पुलिस उप अधीक्षक SIUCAW, पुलिस उप अधीक्षक यातायात, थानाधिकारी थाना कोतवाली अरावली विहार, एनईबी, शिवाजीपार्क, सदर, उद्योग नगर क्यूआरटी की 4  टीम, आरएसी की 2 कम्पनी, व्रज वाहन सहित सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

 

अलवर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवा / छात्र कानून अपने हाथ में नहीं लेवे अगर आपको संवैधानिक रूप से किसी प्रकार की जुलुस / आन्दोलन / प्रदर्शन / ज्ञापन करना है, पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करें। संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखें। कानून व्यवस्था की दृष्टि से कोई युवा / छात्र कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उनके विरुद्ध विधि सम्वत कार्यवाही की जायेगी। युवा / छात्र ऐसा कोई कदम ना उठाये जिससे आपके विरुद्ध प्रकरण दर्ज हो, जिससे आपकी नौकरी के समय होने वाली पुलिस वैरिफिकेशन में आपको परेशानी का सामना करना पड़ें। किसी की भी अनैतिक बातों पर ना आये, सोशल मीडिया की अपवाहो से बचे, किसी भी अधिकारी से आपको कुछ बात करनी है, शान्ति पूर्वक तरीके से करे। अगर कोई भी कानून को अपने हाथ में लेगा, तो उसके साथ सख्ती से ही डील किया जायेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................