जूडो चैम्पियनशिप पर भीलवाड़ा का दबदबा कायम
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) राज्य स्तरीय ऑपन सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता 2024 हाल ही में दिनांक 28 से 30 दिसम्बर को सरदारशहर (चुरू ) में संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जूडो खिलाड़ीयों ने अपने- अपने भारवर्ग में अच्छा प्रदर्शन कर राजस्थान में अपना दबदबा कायम रखकर बालक वर्ग में चैंपियनशिप का खिताब भीलवाड़ा के नाम किया । जूडो कोच चेतन चोबे ने बताया की हर वर्ष कि भाती इस बार भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में श्रीराम व्यायामशाला पुर जूडो खिलाड़ीयों ने अच्छा खेल पदर्शन करके मेडल अपने नाम किये ।
शुभम आचार्य ने 45 किलों में गोल्ड मेडल
राहुल खारोल ने 60 किलों में गोल्ड मेडल
सचिन विश्नोई ने 55 किलों में गोल्ड मेडल
मनिष आचार्य ने 66 किलों में सिल्वर मेडल
वैदिका विश्नोई 32 किलों में सिल्वर मेडल
सलोनी विश्नोई ने 57 किलों में सिल्वर मेडल
कन्हैया लाल तेली ने 40 किलों में ब्रांज मेडल
आरती आचार्य ने 36 किलों में ब्रांज मेडल
रिंकु गुर्जर ने 48 किलो में ब्रांज मेडल जीते
प्रभारी व प्रशिक्षक भगवती लाल शर्मा व जगदीश राजोरा रहें ।
जिला जूडो संघ के अध्यक्ष व व्यायाम शाला के उस्ताद गिरीराज चोबे ने बताया कि व्यायामशाला पुर के पांच खिलाड़ी का अच्छे खेल पदर्शन के आधार पर नेशनल पर चयन किया गया ।
1 दिपांशी खोईवाल
2 वैदिका विश्नोई
3 सलोनी विश्नोई
4 शुभभ आचार्य
5 राहुल खारोल
यह पाचों खिलाड़ी दिनांक 18 जनवरी को पुणे (महाराष्ट्र ) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान जूडो दल के साथ भाग लेगें । जूडो दल भीलवाड़ा आने पर विजेता खिलाड़ीयों व प्रशिक्षकों का श्रीराम व्यायामशाला पुर में खेल प्रेमियों व अभिभावकों द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्रीराम व्यायामशाला के उस्ताद गिरीराज चौबे, जूडो कोच चेतन चोबे ,जगदीश राजोरा भगवती लाल शर्मा , देबी लाल खारोल , शिव लाल खारोल, मनोज चौबे, पुष्कर राजोरा, बाबू लाल गाडरी, नारायण गाडरी, यश कुमार खोईवाल ,प्रकाश राजोरा ,हिम्मत चौबे, मनोज राजोरा , गोपाल विश्नोई, राजेन्द्र आचार्य , अभीमन्यू चोबे , लोकेश विश्नोई , विशाल आचार्य ,मुकेश जाट,परसराम जाट तथा व्यायाम शाला के जूनियर सीनियर सभी ने खिलाड़ियों को बधाईयां दी ।