शिक्षक संघ (सियाराम) की 24 फरवरी को जयपुर में प्रस्तावित शिक्षक रैली एवं विधानसभा पर प्रदर्शन आगामी तिथि तक स्थगित
शिक्षा निदेशक मोदी ने वर्तमान विधानसभा सत्र के बाद मांगों पर सरकार से वार्ता के लिए आमंत्रित करने हेतु लिखा पत्र

गुरला: (बद्रीलाल माली) राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा शिक्षकों के विभिन्न केडर की मांगों को लेकर 24 फरवरी को जयपुर में विशाल शिक्षक रैली निकालकर विधानसभा पर प्रदर्शन किया जाना तय था। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा एवं प्रदेश सह संगठन महामत्री प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि आज माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आशीष मोदी IAS ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री के नाम पत्र क्रमांक सतर्कता / 2024/21540/दिनाँक 21 फरवरी 2025 द्वारा जारी कर सरकार के निर्देशानुसार संगठन के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षकों की प्रमुख मांगों पर वार्ता के लिए वर्तमान विधानसभा सत्र की समाप्ति के उपरान्त आमंत्रित करने की बात कही है। संगठन की प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक एवं मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी ने बताया कि निदेशक द्वारा जारी आधिकारिक पत्र पर संगठन के प्रशासनिक अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री नवीन कुमार शर्मा संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता के उपरांत संगठन द्वारा 24 फरवरी को जयपुर में आयोजित विशाल शिक्षक रैली एवं विधानसभा पर प्रदर्शन के कार्यक्रम को आगामी तिथि तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया।






