अलवर सांसद खेल उत्सव में मीणापुरा की महिला टीम ने 25 रन से जीत की हासिल
रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) अलवर सांसद खेल उत्सव में आज युवा खिलाड़ियों की टीमों के साथ साथ अलावडा गुजरपुर और मीणापुरा की महिला टीमों ने भाग लिया। जिसमें मीणापुरा टीम ने 25 रन से जीत हासिल की। कस्बा अलावडा़ में चल रहे अलवर सांसद खेल उत्सव के आठवें दिन प्रथम मैच रसगण और साहडोली की टीमों के मध्य हुआ जिसमें साहडोली टीम ने कप्तान तौफीक नेतृत्व में 21 रन से मैच पर जीत हासिल की। दूसरा मैच अलावडा गुजरपुर और मीणापुरा की महिला टीमों के मध्य मैच हुआ जिसमें कप्तान सानिया मीणा के नेतृत्व में मीणापुरा टीम ने 25 रन से मैच अपने नाम किया,तीसरा मैच
नौगावां और सैमली दिलावर के मध्य हुआ जिसमें कप्तान दीपक चौहान के नेतृत्व में नौगावां टीम ने 9 विकट से जीत हासिल की चौथा मैच पाटा और मालपुर की टीमों के मध्य हुआ जिसमें कप्तान सागर के नेतृत्व में मालपुर टीम ने 77 रन से जीत हासिल की।
इस दौरान मैच एम्पायर फजरू खान, पुष्पेन्द्र सिंह पंवार, धर्मैन्द्र सैन, हरमेश सिंह सहित जिला पार्षद गगनदीप सिंह, बलजीत सिंह, राजेश राठी, दिनेश यादव, हरिऔम शर्मा उर्फ डिम्पल, शशीकांत शर्मा, छोटू सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुमित सचदेवा और अर्चना यादव मौजूद रहे।