डंपर की टक्कर से बाईक सवार की मौत, पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा: दोनों वाहन किए जप्त
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे के मध्य स्थित रीको क्षेत्र में डम्पर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हैडकांस्टेबल नरेंद्र ने बताया कि बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र में डम्पर व बाइक में टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंचे तो बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। बांदीकुई क्षेत्र के पण्डितपुरा निवासी राजेश सैनी राजगढ़ के थानाराजाजी स्थित धामला का बास में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक पर अपने गांव पण्डितपुरा लौट रहा था। रास्ते में राजगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र के समीप डम्पर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।