नगरपालिका चेयरमैन शकुंतला बलीराम सैनी ने विधवा और जरूरत मंद लोगों को बांटे कम्बल
रामगढ़ (अलवर) निर्धन और जरूरत मंदों के मसीहा,समाज सेवी और भामा शाह नगरपालिका चेयरमैन शकुंतला बलीराम सैनी ने अपने माता-पिता की याद माता की पुन्य तिथि के अवसर पर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान केला गोदाम पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा व अन्य अतिथियों की मौजूदगी में विधवा,जरूरत मंद और असहाय लोगों को लगभग पांच हजार कम्बल वितरित किए गए। गौरतलब है कि शकुंतला बलीराम सैनी द्वारा पशुओं को नियमित हरा चारा और पशुओं को चुग्गा डालने के साथ ही हर वर्ष जरूरतमंद लोगों को अपने माता-पिता की याद में कम्बलो का वितरण करते चले आ रहे हैं।
इस अवसर पर जरूरत मंद लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि शकुंतला बलीराम सैनी द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा हर वर्ष निर्धन, जरूरत मंद और विधवा महिलाओं को सर्दी के मौसम में कम्बल भेट कर सर्दी से राहत दी जा रही है। वैसे भी पोष माह में किए गए दान पुन्य का विशेष महत्व है। इस माह में किया गया दान-पुण्य व्यर्थ नहीं जाता। निस्वार्थ भाव से किए गए दान पुन्य का ईश्वर भी अच्छा फल देता है।
इस दौरान शकुंतला बलीराम सैनी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे मिलता रहा तो आगे भी आप लोगों को सेवा में तत्पर रहूंगा। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ज्ञानदेव आहूजा, अतिथियों का शकुंतला बलीराम सैनी,रिटायर्ड व्याख्याता शिवलाल सैनी द्वारा माल्यार्पण कर साफा बंधवा स्वागत किया गया। इस दौरान डेविड माटा, सागर सैनी,जलेबा, राजकुमार नायक,दीपक सैनी, लल्लू सरपंच,बिल्लू खां,निज्जु, निवाज खान पार्षद औमप्रकाश सैनी आदि ने कम्बल वितरण में सहयोग किया।
- राधेश्याम गेरा