ब्राह्मण समाज विधानसभा क्षेत्र महुवा के तत्वाधान में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह सहित पोष बड़ा प्रसादी कार्यक्रम 5 को होगा आयोजित
महुवा (अवधेश अवस्थी) राजस्थान ब्राह्मण महासभा विधानसभा क्षेत्र महुवा के तत्वाधान में रविवार 5 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से 4:00 तक नववर्ष स्नेह मिलन समारोह व पोष बड़ा कार्यक्रम मंडावर रोड स्थित शुभ वाटिका मैरिज होम महुवा मे आयोजित किया जाएगा
महुवा खंड अध्यक्ष हरिओम शर्मा हांडली बताया कि ब्राह्मण समाज विधानसभा क्षेत्र महुआ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पोष बड़ा कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों कोआमंत्रित करने के लिए महवा बार एसोसिएशन, पांवटा, खेड़ला, सहित दर्जनों गांव में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी से जन सम्पर्क कर कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम केदौरान ब्राह्मणसमाज के उत्थान के साथसर्वांगनीयविकास को लेकर चर्चा की जावेगी, जिसमें समस्त ब्राह्मण समाज के बंधुवर उपस्थित होंगे
इस अवसर परहरिओम शर्मा हांडली अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड महुवा, युवा अध्यक्ष प्रमोद पालोदा, तहसील महामंत्री दिनेश पाली, मंत्री धर्मेंद्र महुवा, प्रदेश मंत्री नंदकिशोर तिवारी, खेड़ला तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश तालचिड़ी, महुवा नगर अध्यक्ष महेश आचार्य महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष को पुत्र अवधेश अवस्थी,आदि ने जगह,जगह जाकर कार्यक्रम में लोगों कोआमंत्रित किया।बैठक शुभ वाटिका मंडावर रोड़ महुवा में होगी। कार्यक्रम में महुआ विधानसभा क्षेत्र के समस्तब्राह्मण समाज की समस्त कार्यकारिणी, उपतहसील बालाहेडी,खेडला, महुवा नगर कार्यकारिणी एवं मंडावर तहसील एवं नगर कार्यकारिणी, बैजूपाडा तहसील कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बोहरा, प्रदेश महामंत्री हरिदर्शन आचार्य एवं प्रदेश मंत्री नंदकिशोर तिवारी सहित् अन्य पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।