बेखौफ डम्फर चालक ने वृद्व को कुचला, दम तोडा
पहाड़ी (डीग) बेलगाम डम्फर ने पहाडी के बस स्टेण्ड चौराहे पर शनिवार अल सुबह बस की इंतजार मे खडे वृद्व को कुचल दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने गम्भीर घायल को चिकित्सालय पहुचाया।जिसने उपचार से पूर्व दम तोड दिया है।
पहाड़ी निवासी बलराम उर्फ बल्लो ठेके दार पुत्र हेतराम अल सुबह अस्थाई बस स्टेण्ड चौराहे पर अलवर जाने वाली बस की इंतजार में यात्री प्रतीक्षालय पर खडे हुए थे। कामां की तरफ से तेज गति से लापरवाही से चालक ने डम्फर को गोपालगढ जाने के लिए घुमाया।ओर बल्लो को टक्कर मारकर कुचल दिया। मोके पर मोैजूद लोगो ने गम्भीर घायल को चिकित्सालय पहुचाया।जिसने चंद मिनट बाद दम तोड दिया।सूचना पर एम्बुलेन्स भी देरी से पहुची। पुलिस ने चिकित्सालय पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सोैप दिया है।डम्फर लेकर चालक फरार हो गया है। विडियो
गौरतलव है की पहाड़ी क्षेत्र मे पुलिस व परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण खनन समाग्री के कार्य मे जुटे डम्फर बेलगाम हो चुके है आऐ दिन दुर्घटनाए हो रही है। उसके बाद पुलिस परिवहन विभाग ऑवरलोडिंग,तेज रफतार से दोड रहे डम्फरो पर लगामे लगाने मे नाकामयाव है। उसके पीछे निजी स्वार्थ बताऐ जाने की क्षेत्र मे चर्चा जोरो पर है।