सांसद खेल उत्सव के नौवे दिन मंत्री भूपेंद्र यादव पंहुचे अलावडा

ग्रामीणों की मांग पर खेल मैदान की अधूरी चार दिवारी को सांसद कोटे से पूरा कराने की घोषणा की

Jan 4, 2025 - 18:23
Jan 4, 2025 - 19:11
 0
सांसद खेल उत्सव के नौवे दिन मंत्री भूपेंद्र यादव पंहुचे अलावडा

रामगढ़ (अलवर) अलवाड़ा के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे हैं अलवर सांसद खेल उत्सव के नौवे दिन  अलवर सांसद और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पंहुचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उनका परिचय लिया।  साथ ही अगला मैच खेलने वाली गोविंदगढ़ की दो अलग-अलग टीमों के मध्य पहले बेटिंग करने को लेकर टोस कराया। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर खेल मैदान की अधूरी चार दिवारी को सांसद कोटे से पूरा कराने की घोषणा की और साथ ही फंड लाकर अच्छा खेल मैदान बनाने की घोषणा की गई।अलावडा कस्बे के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे अलवर सांसद खेल उत्सव में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 38 युवकों की टीमों और दो महिला टीमों सहित कुल 40 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें अभी तक 27 टीमें भाग ले चुकी हैं।

आज नोवें दिन चल रहे खेल उत्सव में स्वयं अलवर सांसद एवं केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता,जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, नरेश गोयल सहित अनेक ब्लाक स्तरीय और जिला स्तरीय नेता पहुंचे।
सांसद के पंहुचने पर विधायक सुखवंत सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव को गुलदस्ता और मफलर भेट कर स्वागत किया गया। उनके बाद अनेक नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा कतार में खड़े हो नम्बर से स्वागत स्विकार कर परिचय किया। 
उसके पश्चात खेल मैदान में पंहुच  केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने खेल रही चौमा और नसववारी की टीमों के खिलाड़ियों और एम्पायर बस फजरु खान, पुष्पेन्द्र सिंह पंवार सहित प्रधानाचार्य सतपाल सिंह से मुलाकात कर परिचय लिया। साथ ही अगला मैच खेलने वाली गोविंदगढ़ की कुलदीप और नितिन की टीमों के मध्य पहले बैटिंग करने को लेकर सिक्का उछाल टोस कराया। और काफी देर मंच पर अतिथियों के साथ बैठ चल रहे मैच का लुत्फ उठाया साथ ही खिलाड़ी कुलदीप द्वारा छक्का लगाने पर तालियों से उसका स्वागत किया।

विधायक सुखवंत सिंह ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा के अलावडा में चल रहे अलवर सांसद खेल उत्सव में आज स्वयं सांसद महोदय पंहुचे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही अलावडा के खेल मैदान की सांसद कोटे से चार दिवारी पूरी कराने और इस स्टेडियम को विकसित कर एक अच्छा स्टेडियम बनाने की घोषणा की है इसके लिए मैं सांसद महोदय का आभार व्यक्त करता हूं। सांसद द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना और आज के युवाओं को सोशियल मीडिया से हटकर खेलों की तरफ ले जाने का बहुत अच्छा कार्य है।

आज के इस कार्यक्रम के दौरान जिला बलबीर छिल्लर, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा, पार्षद गगनदीप सिंह, अशोक चौधरी , प्रवेश गुर्जर, सुनील गढ़ाई, शशीकांत शर्मा,वेदांशु रावल, विशम्भर जैन, नौगावां चैयरमैन राजीव सैनी, राजेश राठी, तहसील सैनिक लीग अध्यक्ष मानसिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा,रवि सनातनी, बाल कृष्ण जैन, राजेश राठी,सरिता राज, मुंडावर के युवा नेता इन्द्र यादव, सुदेश खाम्बरा,सचिन पालिवाल, हिम्मत सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य सतपाल सिंह,गोविंदगढ़ के पूर्व मंडल अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, इन्द्रजीत सिंह पाटा, पार्षद गगनदीप सिंह, पूर्व सरपंच देवेन्द्र दत्ता, गोविंद सैनी, भगवान सैनी, दिनेश यादव,मालपुर सरपंच सतपाल शर्मा, महावीर जैन,सरपंच जुम्मा खान, गोपाल रसमन चौधरी, अशोक चौधरी, रामौतार चौधरी, देवेन्द्र दत्ता, तहसीलदार अंकित गुप्ता, डीएसपी सुनील प्रसाद, चौकी इंचार्ज दयाराम चौधरी, शमशेर सिंह यादव, शशीकांत शर्मा, वेदांशु रावल, हरिऔम शर्मा, हर्षित गेरा, रघुवीर जाटव, मोहित, वेदप्रकाश गुर्जर, सुमित सचदेवा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है