शिविर के समापन समारोह में बालिकाओं द्वारा साहस और हेरत अंगज प्रदर्शन कर राष्ट्र की रक्षा करने की शपथ ली
भारत की हर एक बेटी अपनी रक्षा स्वय करे साथ ही राष्ट्र भक्ति से जुड़कर मानव कल्याण कार्य करे । हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी शिवगंज द्वारा 9 दिवसीय चरित्र निर्माण सेल्फ डिफेन्स कमांडो प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी हरिशंकर जी मेवाड़ा, अध्यक्षता लॉयंस पंकज अग्रवाल विशिष्ट अतिथि समाज सेवी कपिल सोलंकी, पर्यावरण प्रेमी अशोक सोनी, आध्यात्मिक चेतन अरोड़ा की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ ।
हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी के निदेशक सर भैराराम चौधरी ने बताया कि क्षेत्रीय स्तरीय शिविर में सैकड़ों बालिकाओं ने 9 दिवसीय कड़ी मेहनत कर अपने जीवन को स्वय, परिवार, देश की रक्षा करने के गुर सीखे ।
सभी सीखी कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें तिरंगा परेड, जूडो कराटे, बॉक्सिंग, लाठी वार, कुश्ती, योगा, छाती पर 50 kg का रखा पत्थर को भारी हथौड़ा से तोड़ा, साथ तलवार बाजी फाइटिंग,10 वर्ष के बच्चो ने कमांडों 26 ऑप्टिकल पार किया गया
मुख्य अतिथि हरिशंकर4 मेवाड़ा बताया कि ऐसे शिविर के माध्यम से धरातल पर बेटियां मजबूत होगी साथ ऐसे आयोजन में सभी विद्यालय के अग्रणी गुरु को सहयोग करने की आवश्यकता रहे , बेटियों को राष्ट्र की सुरक्षा अपनी गुर सीखकर आगे की अन्य बहिनों को सिखाए ऐसा कारवा आगे बढ़ना चाहिए ।
पंकज अग्रवाल बताया कि शिक्षा सिर्फ़ किताबों तक आधारित है लेकिन खेल, संस्कारिक, मानसिक शिविर से आपके जीवन में नई सीख मिलेगी और मोबाइल से दुर रह रोजाना स्वस्थ रहने के लिए 2 घंटे जरूर खेले ।
शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले मितेष भाई गोयल, कपिल सोलंकी, जयेंद्र मेवाड़ा, वीर अनिल जैन, हीरालाल पालीवाल, समाज सेवी प्रकाश कुमावत, लॉयंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर लॉयंस अशोक अग्रवाल, लॉयंस दीपक बंसल, लॉयंस सीए मुकेश, लॉयंस अमित अग्रवाल, करण सिंह राव , दीपक अग्रवाल शिविर के सहायक प्रशिक्षण महिपाल सिंह, जिनिशा सोलंकी, पूनम माली, डिकी सुथार, जया अहीर, किनिशा कंवर, सरोज कंवर, गोरधन कंवर, गजानंद, किसन, गेविद पटेल, कार्तिकसिंह, अभिराज सिंह सभी प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया । राष्ट्र गान, भारत माता की जय जय के साथ समापन किया ।
- बरकत खा