कैबिनेट मंत्री ने किया दौरे के साथ लोकार्पण
राजगढ़ (अलवर)
अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का जगह-जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा नया गांव माचाडी में 101 प्रतिभावान बच्चो को सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में सांसद भूपेंद्र यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए ई आर सी पी योजना से राजगढ़ को जोड़ने की बात कही वही नया गांव माचाड़ी में खेल मैदान व एक केंद्रीय स्तर का पुस्तकालय खोलने का वादा किया जिस से बच्चो को अध्ययन का एक उचित स्थान मिल सके। इसके पश्चात सांसद ने राजगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने गणेश पोल स्थित रिद्धि-सिद्धि मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद राजगढ़ कस्बे के माचाडी चौक, चौपड़ बाजार में खुली जीप से अभिवादन करते हुए मालाखेड़ा दरवाजा पहुंचे। जहां उन्होंने कस्बे के मालाखेड़ा गेट का उद्घटान किया।
इस दौरान भाजपाइयों ने माला व साफा पहनाकर तस्वीर बहुत की। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि मालाखेड़ा दरवाजा है जो राजगढ़ की ऐतिहासिक शान रहा है। कुछ महिलाएं मिली थी। उन्होंने पेयजल समस्या को लेकर बताया था। उसको लेकर जल्द ही महिलाओं की टीम को भेजूंगा जो समस्या सुनकर शीघ्र ही निराकरण कर सके। इसी सत्र में महाविद्यालय में प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि राजगढ़ के लोग जितने पुराने है और पुराने बनोगे तो अच्छे बनोगे। व्यापारियों ने माईन का कार्य पूरा करने की मांग की है। इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय की रिर्पोट आगयी है। उस काम को भी पूरा करवायेगे। राजगढ़ के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की बात है। जिसकी भरपाई करने का काम बहुत जल्दी ही करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में राजगढ़ के विकास में कार्य करूंगा और कदम से कदम मिलाकर चलूंगा। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा सहित सैकड़ो भाजपाई मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता