शिवदास महाराज की चर्तुथ पुण्य तिथि मनाई जाएगी धूमधाम से होगा विशाल भंडारा

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ अलवर सड़क मार्ग पर अलेई ग्राम में स्थित बारह महादेव पर सीताराम आश्रम में 25मई 2025मंगलवार को श्री शिवदास महाराज की चर्तुथ पुण्य तिथि मनाई जाएगी। यह जानकारी क्षृद्वालु नंद किशोर शर्मा ने दी। इससे पूर्व संध्या पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब रहे कि इस ऐतिहासिक एवं प्राचीन धाम पर धूणे के अलावा चमत्कारी विशेष दर्शनीय स्थल हैं जहां मन्नत मांगने पर कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता है।
- अनिल गुप्ता






