ग्रामीण क्षेत्र में रोडवेज बसें चलाई जाने की मांग, लंबे समय से चली आ रही है मांग
मुंडावर ( देवराज मीणा)
सोडावास 4 दिसम्बर - एक और जहां राज्य सरकार गांव को मॉडल बनाने के लिए काम कर रही है तथा केंद्र सरकार के सांसद व विधायक आदर्श गांव के तहत गांव का विकास करने को लेकर प्रयासरत हैं।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में रोडवेज बसों की कमी यात्रियों को अखर रही है। उपखंड मुंडावर मुख्यालय के अधिकतर ग्राम में आज भी रोडवेज बस का संचालन न होने से ग्रामीण परेशान नजर आ रहे हैं। रोडवेज बसों के अभाव में निजी वाहन व सवारी गाड़ियों में सफर करने को मजबूर है। ग्रामीण इलाकों के गांवो में खैरथल जिला मुख्यालय बनने से रोडवेज बस अधिक चलने की उम्मीदें बनी है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जांगिड़ पीपली,नीतू गुप्ता बीजवाड़, मुकेश मीणा चिरूनी, अजय यादव नयागांव, हेमंत चौधरी जसाई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोडवेज के अधिकारियों से मुलाकात कर बसे चलाने की मांग की है।
उधर कोतवाली डिपो प्रबंधक मंजू गोस्वामी का कहना है कि पूर्व में सड़क क्षतिग्रस्त होने से बसों की संख्या कम कर दी थी अब सड़क नई बनने से शीघ्र ही जनता की मांग को देखते हुए शीघ्र बसें चलाई जाएगी।