8 सड़कों का निर्माण कार्य होगा प्रारंभ, विभाग की ओर से स्वीकृति जारी
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बानसूर क्षेत्र में 8 सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इस सड़कों की हालात को विभाग ने पेचवर्क के अनुकूल नहीं मानकर नई सड़के बनाने का फैसल लिया है। इन 8 सड़कों का निर्माण कार्य 6 करोड़ 8 लाख 33 हजार रूपये की लागत से करवाया जाएगा जिसको लेकर विभाग की ओर से स्वीकृति जारी की गई है।
विभाग के ऐईएन शेरसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बानसूर क्षेत्र में 8 सड़के ऐसी है जिनकी हालात जर्जर है और उनका पेचवर्क कार्य नहीं किया जा सकता। जिसको लेकर इन सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। सड़कों के निर्माण के लिए विभाग को 6 करोड़ 8 लाख 33 हजार रूपये की स्वीकृति मिल गई है और इनका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इन सड़कों का होगा निर्माण -
1. कोटपुतली - बानसूर सड़क से बूटेरी तक 88.83 लाख रूपये की लागत से 3.23 किलोमीटर सड़क निर्माण
2. स्टेट हाइवे - 52 से मोठूका तक 30 लाख रूपये की लागत से एक किलोमीटर सड़क का निर्माण
3. शाहपुर से मोठूका तक 87 लाख रूपये की लागत से 3 किलोमीटर सड़क निर्माण
4. निमुचाना से झगड़ते कला 80 लाख रूपये की लागत से तक 3.20 किलोमीटर सड़क निर्माण
5. कानूगोवली वाया होलावास 25 लाख रूपये की लागत से एक किलोमीटर सड़क का निर्माण
6. रामपुर रोड से मंगलवा तक 62.50 लाख रूपये की लागत से 2.50 किलोमीटर सड़क निर्माण
7. बानसूर से टोडीया का बास तक 90 लाख रूपये की लागत से 3.60 किलोमीटर सड़क निर्माण
8. रामपुर से गुड़ा भंखरवाला वाया आशा का बास 1.45 करोड़ रूपये की लागत से 5 किलोमीटर सड़क निर्माण