44 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर दी जान
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्थानीय स्कीम दो स्थित जुबली बास क्षेत्र में एक 44 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पिता ताराचंद गुप्ता ने बताया कि सुनीता गुप्ता का विवाह 2015 में टोली का कुआं निवासी राजेश के साथ हुआ था लेकिन दोनों में अनबन के चलते वर्ष 2018 में इनका तलाक हो गया इसके बाद से ही सुनीता उसके पास पीहर में ही रहती थी वही बीएसटीसी की तैयारी होने के बावजूद सरकारी नौकरी नहीं लगने से भी वह मानसिक रूप से प्रताड़ना झेल रही थी। वहीं दूसरी और तलाक होने का दुख भी था जिसको लेकर उसने अपने आप को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली।
सूचना मिलने पर पुलिस ने सीडी लगाकर पीछे से खिड़की खोल कर युवती के शव निकाला गया। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि मृतक महिला का पोस्टमार्टम कर दौरान परिजनों सौंप कर मामले की जांच की जा रही है।