शिवालय के पास हुआ पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन,राहगीरों को की प्रसादी वितरित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में घूम चक्कर के पास वार्ड नंबर 10 में कुआं लाख्याहाली पर स्थित शिवालय मंदिर के पास सोमवार को पूर्व पार्षद औनाड सिंह सैनी के सानिध्य में पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया l ओम प्रकाश सैनी ( बागड़ी ) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान के भोग लगाकर पैदल राहगीरों एवं दुपहिया वाहन चालकों को पौषबडा प्रसादी वितरित की गई l प्रसादी का कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा l प्रसादी के दौरान लोगों को गरमा गरम दाल की पकौड़ी खिलाई गई l इस दौरान पूर्व पार्षद औनाड सिह सैनी, ओम प्रकाश सैनी ( बागड़ी ) सुमेर सिंह सैनी, कैलाश बागड़ी, मोहित सैनी, मोतीलाल, धोलू राम, कालूराम सैनी, पंकज सैनी, अमित सैनी, दीपचंद असवाल, रामलाल सैनी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l