शिशु वाटिका के नोनीहाल बच्चे अब गदो पर बैठकर करेंगे पढ़ाई
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित शिशु वाटिका विभाग उदयपुरवाटी में शिशु कक्षाओं के भैया बहिनों के लिए गद्दों की व्यवस्था हो गई है।इस कड़ाके की ठंड में बैठ कर अध्ययन करने में अब भैया बहिनों को सर्दी नहीं लगेगी।
स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्य ललित जोशी ने शिशु वाटिका विभाग के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा को दो कक्षाओं के तीस गद्दे सुपुर्द किए। गोरतलब है कि एक सप्ताह पहले उदयपुरवाटी निवासी व कतरास गढ़ प्रवासी किशन चौधरी का परिवार सहित शिशु वाटिका में आगमन हुआ था,उस समय शिशु वाटिका प्रभारी द्वारा भामाशाह का शिशु वाटिका में स्वागत अभिनन्दन किया गया था, तथा दो शिशु कक्षाओं में ठंड से बचाव हेतु भैया बहिनों के बैठने के लिए गद्दों की मांग की गई थी,उस मांग को भामाशाह किशन चौधरी ने तत्काल ही स्वीकृत कर समिति सदस्य ललित जोशी को शीघ्र व्यवस्था करने के लिए कह दिया था। भामाशाह द्वारा दिए गए दो कक्षाओं के तीस गद्दे रविवार को ललित जी जोशी ने प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा को शिशु वाटिका में सम्भलाये। प्रभारी शर्मा ने ललित जोशी व भामाशाह किशन चौधरी का विद्यालय परिवार की ओर से बहुत -बहुत आभार व्यक्त किया है।