पाली के बरकत जादारा भाचुन्दा दरभंगा बिहार में होंगे सम्मानित
पाली (बरकत खा)
बिहार के मिथिला दरभंगा में समर्पण मिथिला रक्तदानी संस्था द्वारा 11 व 12 जनवरी को सोनकी दरभंगा में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में आल इण्डिया कसगर मुस्लिम कुम्हार महासभा जिला अध्यक्ष बरकत जादारा भाचुन्दा को देशभर के रक्तवीरो के साथ सम्मानित किया जाएगा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने को बताया कि बरकत जादारा भाचुन्दा अब तक 42 बार रक्तदान कर चुके हैं और पिछले 14 वर्षों में अपनी संस्था के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रक्तदान करवा कर हजारों गरीब व जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचा चुके हैं। सम्मानित करने वाले बिहार के समर्पण मिथिला के सचिन दिपक कुमार महथा पाली माली समाज पंचायत के सदस्य सोहन सिंह कच्छवाह बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष बाबुसिंह राजपुरोहित बन्दी के राजेश खोईवाल आदि रक्तवीरो गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।