न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल,बार एसोसिएशन अधिवक्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
रामगढ़ , अलवर
न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल,11 दिन में भी चोरी का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित बार एसोसिएशन के अधिवक्ता घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए निकाली रैली फिर बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर।
रामगढ़ न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से ग्यारह दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा नहीं करने से आक्रोशित बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को दोपहर बाद थाना अधिकारी और पुलिस के खिलाफ रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करते हुए कोर्ट परिसर के बाहर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गये ।
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं का कहना है यदि न्यायिक मजिस्ट्रेट ही सुरक्षित नहीं है जिसके घर में चोरी हो गई तो आम जनता का क्या होगा । पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं की रामगढ़ कस्बे में दर्जनों चोरी की घटना होने के बावजूद भी पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई । वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार यादव ने बताया कि रामगढ़ कस्बे में चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन रामगढ़ पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम नजर आई । रामगढ़ एसीजेएम कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर 27 दिसंबर की रात्रि को चोरी की घटना हुई । अज्ञात चोरों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा को बंद कर लाखों रुपए के कीमती आभूषण और कीमती सामान चोरी कर ले गए ।
दरअसल शीतकालीन की छुट्टी में न्यायिक मजिस्ट्रेट अपने घर पर छुट्टियों में गए थे पिछे से 27 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को बंद कर घर के अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखें कीमती सामान और आभूषण चोरी कर लिए।पुलिस के पास चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दीवार कूद कर भागते नजर आ रहे हैं और एक वीडियो में बाइक पर रैकी करते भी दिखाई दिए ,लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक एक भी सबूत नहीं जूटा पाई है ।
सोमवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए थाना अधिकारी से मुलाकात की लेकिन थाना अधिकारी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ है अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है । आज मंगलवार को सभी बार संघ के अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए ।
- राधेश्याम गेरा