अजमेर उर्स में अकीदत के फूल पेश कर चलाया नशा मुक्त समाज अभियान
जोधपुर (बरकत खा)
नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ नुरी ने बताया कि संस्थापक साजिद खान दिशा निर्देश पर ‘नशा मुक्त समाज‘ मुहिम के तहत सूफी संत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह. के 813 वें उर्स मुबारक के मौके पर अकीदत के फूल पेश कर दरगाह से रेल्वे स्टेशन तक नशा विरोधी पोस्टर लगाकर आमजन से नशा छोड़ने की अपील की गौरतलब है कि अजमेर दरगाह पर पूरे देश से अकीदतमंद आते हैं जिसे देखते हुए संस्था द्वारा नशा विरोधी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।
एडवोकेट रिडमल खान एवं अबरार अहमद ने जोधाणा की नशा मुक्त समाज मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि नशे में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को जागरूकता फैलाना हम सबका कर्त्तव्य हैं इसे आने युवा पीढ़ी को बचाया जा सकता है। छोटे-छोटे बच्चे इस नशे के शिकार हो रहे हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने आमजन से इस ओर ज्यादा ध्यान देने की बात कहीं।
उर्स के मौके पर साजिद खान ने कहा कि तमाम अकीदतमंदों का शिक्षा युक्त व नशा मुक्त से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव इस मौके पर एडवोकेट रिडमल खान मेहर,अबरार अहमद चुन्दरीगर, सलीम पँवार, इरशाद साहब, सादिक फारुकी, शहाबुद्दीन मेहर, वाजिद शेख,अब्बास पठान, इमरोज, टीपू, सूरज कोचर उपस्थित रहे।