सनातन धर्मसभा कमेटी की आम बैठक का आयोजन

नौगांवा ,अलवर (छगन चेतीवाल)
सनातन धर्म कमेटी नौगावा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम बैठक का आयोजन बुद्धवार को बसस्टैंड स्थित सनातन भवन के प्रांगण मे किया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से प्रहलाद सोनी को अध्यक्ष चुना गया। सनातन कमेटी के सरदार प्रीतम सिंह ने बताया की कमेटी की आम बैठक का आज आयोजन किया गया। जिसमे गत वर्ष के आय -व्यय का बयौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही नवीन कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया। उपस्थित सदस्यो के द्वारा सर्वसम्मति से प्रहलाद सोनी को अध्यक्ष, गोविन्द पटेल को सरंक्षक, प्रीतम सिंह को सचिव, नत्थीलाल गुर्जर को उपाध्यक्ष, गोपी सोनी को कोषाध्यक्ष, जतिन गुप्ता को उपसचिव चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यकारिणी के द्वारा सनातन भवन के बाहर बनी दुकानों की बोली लगवाकर उन्हें छोड़ा गया। बैठक के दौरान मुकुट गोयल, राजीव शर्मा, डालचंद, नानक चंद, सतीश नागपाल रामू सैनी मंगल ट्रेलर सतीश नागपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।






