उपखंड अधिकारी ने अन्नपूर्णा रसोई और रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण
भरतपुर। उच्चैन उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता ने बुधवार को कस्बे में अन्नपूर्णा रसोई और रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा रसोई पर कोई भी साइन बोर्ड लगा हुआ नहीं मिलने और ऑपरेटर द्वारा टोकन जारी करते समय लाभार्थी का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं करने पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऑपरेटर को सख्त निर्देश दिए। अटल सेवा केंद्र पर संचालित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान किसी भी लाभार्थी के रेन बसेरे का लाभ लेता नहीं पाए जाने और लाभार्थियों के लिए शौचालय आदि का अभाव पाए जाने पर उपखंड अधिकारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को व्यवस्था सुधार एवं उचित प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय