स्कूल जाने की राह हुई आसान,साईकिल पाकर मुस्कुराई छात्राएं
नौगावा ,अलवर (छगन चेतिवाल)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीकच में बुधवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।विद्यालय की 32 छात्राओ कों साईंकिले वितरित की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारथ सिंह के द्वारा की गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य पारथ सिंह ने बताया की राज्य सरकार के द्वारा छात्राओं को हर वर्ष कक्षा नौ की छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाती हैं। विधालय मे सत्र 2024-25 मे अध्य्यन कक्षा 9 की 32 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साईकिल दी गईं है। साइकिलें मिलने से छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान दौड़ पड़ी।
इस दौरान मुख्य अतिथि धर्मचंद, विशिष्ट अथिति करतार सिंह, दीवान सिंह, महेश तनेजा, सुनील कुमार, अशोक कुमार, दीपक परेवा, छोटू मीणा, शब्बीर अली, धर्मवीर यादव, गोपेश जरनेल सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।