मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए जादूगर शिवकुमार, अपनी जादू कला के कुछ कारनामे दिखा पत्रकारों को किया अचंभित
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे की कृष्ण वाटिका में 4 अक्टूबर से अपना जादू शो प्रारंभ करने जा रहे देश दुनिया के जादूगरों में अपना एक विशेष स्थान रखने वाले जादूगर शिवकुमार ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमे कस्बे सहित किशनगढ़ बास के तमाम पत्रकारों ने पहुंचकर भाग लिया ओर मेजिशियन शिवकुमार से मेजिक से संबंधित अपने कुछ सवाल जवाब किए।
जादू कोई चमत्कार नहीं बल्कि विज्ञान की ही एक नई उपज है - जादूगर शिवकुमार
जादूगर शिवकुमार ने कहा की जादू एक कला है जो आम आदमी की सोच से परे की बात है। क्या जादू कोई चमत्कार हे? पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए जादूगर ने कहा की जादू कोई चमत्कार नहीं बल्कि यह विज्ञान की उपज है या फिर आप यूं माने की हाथ की सफाई है। जादू से किसी का भला बुरा नही किया जा सकता इससे सिर्फ मनोरंजन किया जा सकता है। और हम यह जादू शो कस्बे की जनता के लिए स्वस्थ मनोरंजन के लिए लेकर आए हैं। उन्होंने यह भी कहा की हमारे जादू शो में किसी प्रकार की कोई अश्लीलता नहीं हे। यह पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक शो है। इस शो के माध्यम से हम विभिन्न सामाजिक संदेश भी देते हैं जैसे नशा मुक्त रहो,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पेड़ पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि। इस दौरान शिवा मेजिको मेनेजर नरेंद्र गुप्ता,हवासिंह दहिया सहित काफी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग मौजूद रहे।