राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में युवाओं ने दिया नशा मुक्ति का संदेश: नवनिर्मित भवन में श्रमदान कर भारत को विकसित बनाने का लिया संकल्प
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में द्वितीय एकदिवसीय शिविर के अवसर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि एक दिवसीय शिविर में युवाओं ने कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाकर किया। उससे पहले जिला स्तरीय कार्यक्रम रन फ़ॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजित दौड़ में स्वयंसेवकों ने भाग लेकर राज्य सरकार की उपलब्धियों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने में योगदान दिया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र में मनीषा, अंशु, जाह्नवी, रजनदीप, गगनदीप, लोकेश, हर्ष, भारत, गौरी, शिवानी, संजना, कोमल, पूजा, निकिता, मेघा आदि विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए गीत, ग़ज़ल, कहानी, नृत्य आदि विविध प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान की भावना को मूर्त रूप देते हुए विद्यार्थियों ने पाँच समूहों में विभाजित होकर नवनिर्मित महाविद्यालय के प्रांगण में श्रमदान करते हुए महाविद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए योगदान दिया। स्टाफ सदस्य राजवीर सिंह मीणा ने युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखते हुए देश को विकसित बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने युवाओं को भारत सरकार की मंशा के अनुकूल भारतीय संस्कृति और आदर्शों के अनुरूप अपने चारित्रिक उत्थान करने और समाज को दिशा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रीति, शबाना, देवेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, बबलू, अंतिम आदि लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. दीपक अहलावत, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, विक्रम सिंह आदि सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।