बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
भरतपुर, 9 जनवरी। जिला प्रषासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, भरतपुर की ओर से गुरूवार को आरडी गर्ल्स कॉलेज, भरतपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत महिलाओं की षिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ-साथ उनके आत्मविष्वास को जिले में नवाचार के रूप में राजस्थान मरू उड़ान के विषय पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
उपनिदेशक महिला अधिकरिता विभाग राजेष कुमार ने बताया कि राजस्थान मरू उड़ान नाम से 9 जनवरी से 28 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे। जिसके अन्तर्गत सत्र अनुसार मानसिक स्वास्थ्य, अनमोल जीवन, शारीरिक स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं की जानकारी, व्यावसायिक कौषल प्रषिक्षण, स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर जागरुकता से मीनार, वित्तीय प्रबंधन कार्यषाला अल्प बचत का राजकीय योजनाओें में निवेष द्वारा लाभ प्राप्त करना, घेरलू उद्यम प्रोत्साहन से मीनार गृहणियोें को अपने घरेलू कार्याें से बचत समय में उद्यम संचालन, महिला आत्मरक्षा, साइबर अपराध, महिलाओं एवं युवतियों को वाहन चालन कोर्स यातायात नियमों के तहत 9-12 वर्ष की बालिकाओं के लिए मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक शक्ति के विकास हेतु संवाद कार्यक्रम तथा विषेषज्ञ भ्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों एवं हैण्डीक्राफ्ट से आय बढ़ाने एवं नवीन तकनीक की जानकारी एवं मिलेटकुकीज कार्यषाला, कैरियर काउंसलिंग, विविध प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें कि नीट, जेईई, क्लैट के साथ-साथ विदेष में अध्ययन के बारे में, पर्यावरण संरक्षण, जलप्रबंधन एवं स्वच्छता व कचरा निस्तारण आदि के बारे में कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रषासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस, कृषि, षिक्षा, आरएसएलडीसी, जिला उद्योग आदि के समन्वय से किया जावेगा। कार्यक्रम में आरएसएलडीसी के समन्वयक दीपक शर्मा के द्वारा व्यावसायिक कौषल प्रषिक्षण की जानकारी दी गई। आरडी गर्ल्स कॉलेज, भरतपुर की प्राचार्य सुजाता चौहान ने महिलाओं व बालिकाओं को अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति खुलकर अपनी बात रखने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के बारे में बताया।
दिषा फाउंडेषन की कार्यक्रम प्रभारी शालोहेम्ब्रॉम ने महिलाओं को अपने हर क्षेत्र में आगे रहने व समाज में सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने और अपने आपको आर्थिक सषक्त बनाने के बारे में बताया। इसी प्रकार डॉ. साधना अग्रवाल ने महिलाओं व बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की तथा राजेष कुमार, उपनिदेषक महिला अधिकारिता ने विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रोफेसर निषा गोयल, मधु शर्मा जैण्डर स्पेषलिस्ट पूजा वाषुमति, टीना चौधरी आदि उपस्थित रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय