मामाजी क्रिकेट प्रतियाेगिता का खिताब चाणाैद ने जीता, 21 हजार व ट्राॅफी से नवाजा
खेल आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं- हरिशंकर मेवाड़ा
सुमेरपुर (बरकत खा)
उपखंड के िकरवा गांव स्थित खेल मैदान में शुक्रवार काे ग्रामीण क्रिकेट प्रतियाेगिता का समापन किया गया। अायाेजक मामाजी क्रिकेट क्लब अध्यक्ष दिनेश सिरवी व उपाध्यक्ष निंबाराम मीणा ने बताया कि प्रतियाेगिता का फाइनल मुकाबला ढाेला व चाणाैद के बीच खेला गया। जिसमें चाणाैद विजेता रहा। ढाेली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 अाॅवर में 60 रन बनाते हुए चाणाैद काे 61 रनाे का टारगेट दिया। रनाे का पीछा करने उतरी चाणाैद टीम ने 61 रन बनाते हुए मैच जीता। समापन समाराेह में अतिथि के रूप में सुमेरपुर विधानसभा 121 कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, समाजसेवी मुकेश बाराेलिया एवं किरवा सरपंच मगाराम चौधरी द्वारा विजेता टीम चाणाैद काे 21 हजार रूपये नकद व 4 फीट की बड़ी ट्राॅफी एवं उप विजेता ढाेला टीम काे ट्राॅफी व 11 हजार रूपये नकद राशि देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए हरिशंकर मेवाड़ा ने खिलाड़ियों को कहा कि खेल आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। बिना हताश व निराश हुए आत्मविश्वास के अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित खेलते रहें। उन्हाेंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। इस माैके पर घीसू महाराज, हरीश बाला, प्रमोद बारोलिया, निंबाराम मीणा, सुरेश चौधरी, चंद्र प्रकाश मीणा, दीपू सेन, शैतान कुमार, कमलेश चौहान, जसवंत भारद्वाज आदि मौजूद रहें।