स्वायत्त विभाग राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों की बैठक में देंगे जानकारी

तखतगढ़,पाली
कार्यालय नगर पालिका तखतगढ़ जिला पाली राज़ राजस्थान मिशन 2023 अभियान के तहत स्वायत्त शासन विभाग के विजन दस्तावेज तैयार करने के लिए जिला परिषद में दिनांक 8 सितम्बर 2023 ( शुक्रवार ) को प्राप्त 11 बजे पाली जिले की समस्त नगरीय निकाय के हितधारकों व प्रभाशील समूहों आदि से जिला स्तरीय बैठक आयोजित करते हुए फेस टू फेस सर्वे किया गया और परामर्श व सुझाव आमंत्रित किए गए । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुएं हैं। इसी क्रम में पाली जिले की समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र के स्टेक - होल्डर्स यानि हितधारकों व प्रभाशील समूहों जनप्रतिनिधियों स्वयं सेवा संस्थाएं विभिन्न विषय विशेषज्ञ शिक्षकों वकील छात्रों युवाओं महिलाओं सरकारी - गैर सरकारी संगठनों विभिन्न युनियनो के प्रतिनिधि विभिन्न धार्मिक संगठनों प्रवासी राजस्थानियों आदि से दिनांक 8 सितम्बर 2023 शुक्रवार को प्रात 11 बजे जिला परिषद पाली में स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में फेस टू फेस सर्वे हुएं परामर्श और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे ।
अधिशासी अधिकारी राणावत ने अवगत कराया कि स्वायत्त विभाग राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। सर्वे में अच्छे परामर्श व सुझाव के विडीयो क्लीप तैयार किए जाएंगे अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत द्वारा अपील करते हुए उक्त फेस टू फेस सर्वे कार्य की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल करने और अभियान के कियान्वयन हेतू सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।






