कोसेलाव ग्रामीण इलाकों 3 घंटे बिजली बंद रहेगी

तखतगढ़ (बरकत खा ) कोसेलाव लाइनों के मेंटिनेंस कार्य के चलते रविवार को बिजली सप्लाई बंद रहेंगी। बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता अजयपाल सिंह चौहान ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक साण्डेराव, कोसेलाव, पावा, हिंगोला, बसन्त, बाबा गांव, पिचावा दौलपुरा, धणा, व खिमाडा तक की बिजली की सप्लाई रविवार को बंद 33/11 केवी 132 केवी सुमेरपुर से आती है। लाइनों के शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर चलने की वजह बंद रहेंगी बिजली






