पाली संभाग को यथावत रखने का ज्ञापन पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट को सौंपा
सादड़ी (राकेश लखेरा) आखरिया चौक में प्रदेश पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का पुष्प बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान युवाओं सहित प्रबुद्ध जनप्रतिनिधियों ने ब्लड बैंक, ट्रोमा सेंटर, निशुल्क लाइब्रेरी खुलवाने एवं पाली सम्भाग जिलों को यथावत रखाने की मांग का ज्ञापन दिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य दुर्गासिंह राठौड़, चुन्नीलाल चाड़वास के साथ सड़क मार्ग से दोपहर एक बजे सादडीआखरिया चौक पहुंचे यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा, गजाराम जाट, पार्षद ओमप्रकाश बोहरा, पार्षद रमेश प्रजापत, युका अध्यक्ष राकेश सवंसा, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकरलाल भाटी, रेखराज मेवाड़ा, शकील छिपा, महेंद्र मीणा, मेहराज नायक, शंकर देवड़ा सहित बड़ी संख्यामें पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया