सौ से अधिक महिलाओं ने शुरू किए छोटे व्यवसाय
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
स्पेक्ट्रा संस्था अलवर के तत्वावधान में महिलाओं के लिए विशेष उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नूरनगर में किया गया। कार्यक्रम समेकित आजीविका विकास परियोजना के तहत चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुलाब शर्मा के अनुसार, इस पहल से अब तक 100 से अधिक महिलाएं अपने छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर चुकी है। स्पेक्ट्रा वंदना और स्पेक्ट्रा विकास स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं को व्यावसायिक कौशल से लेकर वित्तीय प्रबंधन तक की व्यापक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में हेमलता राजोरिया, पूनम, प्रेमवत्ती, बबली, सिमरन, कमलेश, रजनी और संतोष सहित कई महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिलाओं को न केवल नई तकनीकी सिखाई गई, बल्कि उन्हें व्यवसाय की बारीकियां भी समझाई गई। साथ ही, पहले से सफल महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए।
संस्था नियमित रूप से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है, जिससे महिलाएं अपने परिवार का आर्थिक सहयोग कर सकें और खुद भी आत्मनिर्भर बन सकें। इस पहल से क्षेत्र की महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और वे सामाजिक आर्थिक विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रही है।