पिता की मौत के बाद अस्पताल में ही संपत्ति को लेकर बेटों में झगड़ा: पुलिस के सामने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
प्रॉपर्टी के झगड़े में शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली। बाप की मौत का पोस्टमॉर्टम होने से पहले 2 बेटे जिला अस्पताल में ही झगड़ने लग गए। दोनों अपने पिता का खुद अपने निवास के पास अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे। छोटे बेटे ने बड़े पर अधिक संपति लेने का आरोप लगाया। वहीं दूसरे बेटे ने गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। यह सब पुलिस के रहते हुए हुआ। अब पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ही तय करेगी कि अंतिम संस्कार कहां करना है।
मूल रूप से मामला बहरोड़ के शिवदानसिंहपुरा गांव का है। इस गांव के निवासी बुजुर्ग झाबर सिंह 75 साल का निधन हो गया। जिसके अभय यादव व विजय यादव दो बेटे हैं। अभय यादव कई सालों से अलवर शहर में राठ नगर में रहते हैं। यहीं उनके पिता साथ में रहते थे। अब उनका अचानक निधन हो गया। छोटा बेटा विजय मणिपुर में सेना में है। वह खुद अटेली में रहता है। पिता के निधन के बाद दोनों जिला अस्पातल में पहुंच गए। यहां छोटे भाई ने बडे़ भाई पर कई आरोप लगा दिए। इतना तक कह दिया कि पिता को जानबूझकर मारा गया। इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं बड़े बेटे ने कहा कि पोस्टमॉर्टम से सब साफ हो जाएगा। जबकि आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच प्रॉपर्टी का झगड़ा है।