नंगली गांव के शिव मंदिर प्रांगण में भागवत सप्ताह का आयोजन, कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावडा़ अंतर्गत नंगली गांव के शिव मंदिर प्रांगण में भागवत सप्ताह का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।कलश शौभायात्रा श्री श्री 1008 श्री संतोषी जी महाराज तथा श्री बलराम जी महाराज के सानिध्य में कथा वाचक वृंदावन से आए पंडित सुरेन्द्र कृष्ण के नेतृत्व में शिव मंदिर से डीजे की धुन पर भक्तों द्वारा धार्मिक भजनों पर झूमते गाते हुए प्रारंभ हुई जो कि पूरे गांव के फेरी लगाने के बाद मंदिर पर आकर समाप्त हुई। मंदिर कमेटी सदस्य चरणी सैनी ने बताया कि भागवत कथा वाचन का आज 13 जून से 19 जून को भोग के साथ समापन होगा। उसके बाद 20 जून हवन-यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नंगली सहित आसपास के अनेक गांवों के भक्तजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। आज कलश शौभायात्रा के दौरान बलिराम सैनी ,हरकिशन, हर सिंह ,कुंदन राम ,ईश्वर प्रसाद , चरण सिंह ,नेतराम ,दिनेश ,राजेश प्रताप, नानक ,तारा चंद ,अमर सिंह सैनी सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।