गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रामगढ़ कस्बे में निकाला नगर कीर्तन,जगह-जगह हुआ स्वागत
रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ ,सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रामगढ़ कस्बे के गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया । गुरुद्वारा सिंह सभा से अरदास के साथ पंच प्यारों की अगुवाई से शुरू हुआ। जोकि तहसील परिसर के सामने मेन बाजार, चौपड़ बाजार, निचला बाजार, भैरू मंदिर के पास, दिल्ली रोड ,गोविंदगढ़ मोड, बस स्टैंड होते हुए वापिस गुरुद्वारे पर आकर संपन्न हुआ । पंच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन का कस्बे के लोगों ने जगह जगह पकोड़े, मिठाइयां बांटकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । नगर कीर्तन के साथ चल रही संगत ने सतनाम वाहेगुरु के जयकारे लगाकर माहौल भक्तिमय कर दिया।
नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का रूप से आगे मत्था टेक कस्बा वासियों ने सुख समृद्धि की कामना की । नगर कीर्तन में सिख समुदाय के युवकों ने अपनी अस्त्र शस्त्रों के साथ अपनी कलाओं का प्रदर्शन दिखाकर लोगों का मन मोह लिया ।नगर कीर्तन में ललावनडी, बिलासपुर, खेड़ी,अलावड़ा, मिलकपुर, जखोपुर,खालसा नगर,बिजवा, खिलोरा, बरवाड़ा,मालपुर सहित आसपास के दर्जनों ग्रामों के हजारों महिला-पुरुष व बच्चों ने भाग लिया। कस्बे के समाजसेवी अनिल जैन संदीप जैन पूर्व सरपंच देवेंद्र दत्ता राकेश सतीजा बिल्ला ओबेरॉय कमल सिंह इत्यादि समाजसेवी लोगों ने कस्बे के कई स्थानों पर जलपान की व्यवस्था कर फूल वर्षा कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया