अलावडा़ में धूमधाम से मनाई भगवान देवनारायण जयंती
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा में देवनारायण जयंती धूमधाम से मनाई गई। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित देवनारायण मंदिर पर तीसरी बार भगवान देवनारायण जयंती धूमधाम से मनाते हुए प्रातः नौ बजे से ही भजन कीर्तन कार्यक्रम शुरू हो गए । उसके बाद बाहर से आए महिला कलाकारों द्वारा रागिनीयां गाकर सुनाई गई।
साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश गुर्जर सतीश गुर्जर रामगढ़ , विशिष्ट अतिथि आदित्य काकड़,बीजू मेनन नौगांव,अलावडा कस्बे के समाज सेवी रत्तीराम छिलवाड़ , मनोज , धर्मेंद्र लम्बरदार हरियाणा, मोहित पेप्सू,अनील खटाणा, धीर सिंह पूर्व जिला पार्षद नौगांव, भगवान सहाय सैनी नोगांवा सहित अन्य अतिथियों का देवनारायण युवा विकास समिति सदस्य सियाराम गुर्जर, महाराज गुर्जर, भीम सिंह, बन्नी, भगवान सिंह गुर्जर, सुंदर, सिकंदर गुर्जर, रामसिंह, छोटली गुर्जर वेदप्रकाश गुर्जर, शिवचरण, बलबीर गुर्जर द्वारा माल्यार्पण कर साफा बांध देवनारायण भगवान की मूर्ति भेंटकर स्वागत किया गया। इसके साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों सहित धर्म प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया। रागिनी कार्यक्रम भंडारे के साथ साथ सांयकाल तक चलते रहे।