प्रगतिशील सिन्धी समाज समिति के अध्यक्ष विजय ईसरानी हुए सम्मानित
खैरथल (हीरालाल भूरानी VSSS का 7वां कन्वेंशन महाराष्ट्र के सिलवासा में 9 से 12 जनवरी 2025 तक खानवेल रिसॉर्ट में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत से ही नहीं बल्कि विश्व भर से सिंधी समाज के गणमान्य जन पधारे। इस अवसर पर प्रगतिशील सिंधी समाज समिति के अध्यक्ष विजय ईसरानी को उनके द्वारा सिंधी समाज के हितार्थ किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों एवं महत्वपूर्ण सेवाओं हेतु सांसद शंकर लालवानी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर सम्मानित किया गया।
कन्वेंशन की सफलता के सूत्रधार डॉ. राजू मनवानी व दादा गोपाल दास साजनानी के मार्गदर्शन में अनुशासन व शिष्टाचार कार्यक्रम की एक अतिसराहनीय विशेषता रही। सभी कार्य समयबद्ध सीमा में सम्पन्न हुए। चार सत्रों में सिंधी भाषा व संस्कृति के विकास हेतु चिंतन किया गया। कार्यक्रम की मधुर स्मृतियां मन में संजोकर सभी अपने घरों को लौटे।