पेयजल संकट से जूझ रही जसोरिया कालोनी व सुभाष नगर :आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर से की पानी की मांग
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर के वार्ड नंबर 21 सुभाष नगर (कुठली) में सरकारी प्राइमरी स्कूल के पास वाले मौहल्ले में कई माह से पेयजल संकट बना हुआ है। यही हाल जसोरिया कालोनी का है। जिसके चलते मौहल्ले वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौहल्ले वासी दूर दराज के क्षेत्र से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगा कर पीने के पानी का इंतजाम कर रहे हैं। मौहल्ले वासियों ने कई बार इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारीयों को अपनी शिकायत दर्ज कराई परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे मौहल्ले वासियों में जलदाय विभाग के प्रति रोष जताते हुए पानी दिलाने की मांग की है लेकिन इस संबंध में जलदाय विभाग के कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मौहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग एवं जिला कलेक्टर से वार्ड नंबर 21 सुभाष नगर कुठली सरकारी प्राइमरी स्कूल के पास मौहल्ले व राजीव गांधी स्कूल वाली लाइन में पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग की है। लोगों ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि एक बार वें स्वयं इस वार्ड का दौरा कर स्थिति का आंकलन करें।
इनका कहना है -
इस संबंध में जलदाय विभाग खैरथल के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि गर्मियों में पानी की अधिक खपत के चलते समस्या हो रही है। वहीं ट्यूबवेलों में जलस्तर निरंतर घट रहा है। जसोरिया कालोनी वाली मोटर में खराबी आ गई है।जिसे दिखवाने की व्यवस्था कर रहे हैं। फिलहाल समस्या ग्रस्त इलाकों में टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है।