हीरवाना गोशाला में नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ
प्रत्येक मनुष्य को गौ सेवा जरूर से करनी चाहिए-राजेंद्र प्रसाद शर्मा
उदयपुरवाटी/ चंवरा (सुमेर सिंह राव) श्री कृष्ण गौशाला चंवरा हीरवाना में नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ किया गया। बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में महाआरती के साथ कथावाचक राजेंद्र प्रसाद शर्मा बजावा वाले ने भक्तों को कथा का श्रवण कराया। नरसी भक्त का भगवान शंकर के साथ रस में जाना और भगवान से विभिन्न वस्तुओं की कामना करना तथा नरसी भक्त का शंकर भगवान के पास से वापस आने के बाद नानी बाई रो मायरा का समाचार आने के बाद नानी बाई के भात भरने की व्यवस्था के लिए नरसी का भाइयों के पास जाना आदि प्रसंग सुनाए गए।
कथावाचक ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। प्राणी मात्र की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। बीच-बीच में श्याम मित्र मंडल गुढ़ा गोड़जी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान कथा सहयोगी सांवरमल शर्मा, रामकरण रावत, भाताराम रावत, मुकेश दाधीच, महावीर रावत, रामकुमार बारवाल, मदनलाल सैनी, बनवारी लाल जांगिड़, निवास रावत, कन्हैया लाल रावत, मनजीत स्वामी, जय किशन शर्मा, ठेकादार विक्रम सैनी, केहर सिंह, सहित काफी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।