रामगढ़ प्रशासन ने जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर को जप्त कर अवैध खनन के खिलाफ की कार्यवाही
रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ प्रशासन ने जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर को जप्त कर अवैध खनन के खिलाफ की कार्यवाही। अवैध खनन के बारे में प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने मौके पर पहुंच पुलिस की सहायता से मौके पर मिली जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर को जप्त कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही।
तहसीलदार अंकित गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई की ग्राम पंचायत साहडोली के बलवंडका गांव के समीप जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा। सूचना पर तहसीलदार अंकित गुप्ता,नायब तहसीलदार लालचंद वर्मा,साहडोली आईएलआर ओंमकार सैनी, केसरोली आईएलआर अनूप भारद्वाज हल्का पटवारी नरेंद्र नरूका मय बगड़ थाना पुलिस के मौके पर पहुंचे और देखा कि भुल्लु खां पुत्र बाग सिंह,सुफेदा पुत्र उदयभान द्वारा खसरा नंबर एक में अवैध खनन किया जा रहा है। ,इस पर कार्यवाही करते हुए मौके पर ही खनन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बुलवा लिया गया और मौके पर मिली जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर को जप्त किया गया ।