महात्मा ज्योतिबाराव फुले जयन्ती के पूर्व संध्या पर रैणी मे प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर सैनी समाज की ओर से महात्मा ज्योतिबाराव फुले जयन्ती के पूर्व संध्या पर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत रहे और बान्दीकुई विधायक भागचन्द टाकडा तथा भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने भी प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम मे शिरकत की।
सैनी समाज अध्यक्ष डाक्टर कैलाश चन्द सैनी तथा मंत्री रामावतार सैनी सहित सैनी समाज ने आए हुए सभी अतिथियो का बडी फूल मालाओ से व साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया और समाज के मेधावी प्रतिभावन छात्र छात्राओ का सम्मान किया जिससे समाज के अन्य दूसरे छात्र छात्राओ का भी मनोबल बढ सके और वो भी अच्छे प्राप्तांक लाकर सम्मानित हो सके।






