सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों की बौद्धिक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों की बौद्धिक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों हेतु सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक रामगढ़ के नोडल विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में किया गया । प्रतियोगिताओं का उद्देश्य कक्षा 9 से 12वीं तक अध्यनरत राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के विद्यार्थियों में बौद्धिक एवं रचनात्मक क्षमता का अभिवर्धन करना था। ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में आज 5 विद्यार्थियों ने प्रथम एवं 5 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली सृजनात्मक प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी पार्क अलवर में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कुल पांच अलग-अलग वर्गों में बौद्धिक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता।
प्रतियोगिता के संयोजक नोडल प्रभारी श्री जसवंत सिंह प्रधानाचार्य ने बताया कि आज ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में चित्रकला में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की छात्रा प्रेरणा ने प्रथम स्थान तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहाला की छात्रा सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ की छात्रा सुषमा ने प्रथम स्थान तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रामगढ़ की छात्रा राधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण में संस्कार वैली उच्च माध्यमिक विद्यालय की निहारिका मीणा ने प्रथम स्थान तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ की छात्रा रोहिणी सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रामगढ़ के छात्र चैतन्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संस्कार वैली उच्च माध्यमिक विद्यालय के गर्व सिंघल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ की छात्रा संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संस्कार वैली पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के गीत भाटिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 750 रुपए, 600 रूपये एवं 500 रूपये 10 माह के लिए दिए जाएंगे।